दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला (oldest known person on Earth) ल्यूसिल रैंडन (Lucile Randon) का 118 साल की उम्र में निधन हो गया.11 फरवरी 1904 को फ्रांस में जन्मीं. रैंडन दोनों विश्वयुद्ध (World War) की देख चुकी थीं. इतना ही नहीं वो संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) के उदय से लेकर फ्रांस के बिखरने और बनने की कहानी की गवाह रहीं. रैंडन को लोग सिस्टर आंद्रे (Sister André) के नाम से भी जानते हैं. दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज था.
Terror attack confusion in J&K: घर में लगी आग को समझ लिया 'टेरर अटैक', कर दी फायरिंग
फ्रांसीसी नन (French nun) ल्यूसिल रैंडन ने टूलॉन में नर्सिंग होम में अंतिम सांस ली. वह सो रही थीं और फिर नहीं उठीं. सेंट-कैथरीन-लेबर नर्सिंग होम के प्रवक्ता डेविड तावेल्ला के अनुसार, नींद में ही उनका निधन हो गया. सिस्टर आंद्रे ने पूरी दुनिया को बदलते देखा. दोनों विश्वयुद्ध देखे. वह अब तक की ज्ञात सबसे उम्रदराज महिला थीं.अपने नर्सिंग होम में वो जीवन के अंतिम दिनों में भी काफी सक्रिय रहीं.हाल ही में एक इंटरव्यू में रैंडन ने कहा था, "लोग कहते हैं कि काम का बोझ उन्हें मारता है, लेकिन मेरे काम ने मुझे जीवित रखा. मैं 108 साल की उम्र तक काम करती रही."