Ukraine में नदी बनी रूस का काल, पूरी की पूरी Russian Battalion ही खत्म!

Updated : May 13, 2022 22:51
|
Editorji News Desk

Russia Ukraine War: पूर्वी यूक्रेन में एक नदी रूस (Russia) के सैनिकों के लिए काल बन गई. ऐसा बताया जा रहा है कि रूस की पूरी बटालियन इसमें डूब गई. ये बटालियन नदी पार करने की कोशिश कर रही थी लेकिन यूक्रेन (Ukraine) के सैनिकों ने इस अस्थायी पुल को ही तबाह कर दिया. ब्रिटिश अधिकारियों ने दावा किया है कि रूस को पूर्वी यूक्रेन में नदी पार करने की कोशिश के दौरान भारी नुकसान हुआ है. उसने कई सैनिक और इंस्ट्रूमेंट्स गंवा दिए.

बताया गया कि रूस की इस कोशिश को यूक्रेनियाई सैनिकों ने नाकाम किया. ब्रिटिश अधिकारियों ने दावा किया कि यह बताता है कि मॉस्को जीत हासिल करने में जूझ रहा है और उसकी युद्ध रणनीति गड़बड़ हो गई है. इस बीच, यूक्रेन के अधिकारियों ने पहले युद्ध अपराध की सुनवाई शुरू की. इस प्रक्रिया को अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक करीब से देख रहे हैं ताकि अत्याचार करने वाले उचित तरीके से दंडित किए जा सके. गौरतलब है कि युद्ध के शुरुआती दिनों में रूसी सैनिकों पर यूक्रेन के गैर सैनिकों की हत्या करने का आरोप है.

सिवरस्की डोनेट्स नदी पर बनाए गया पांटून पुल टूटा
यूक्रेन की वायुसेना कमान ने तस्वीरें शेयर की है जिनमें रूस द्वारा सिवरस्की डोनेट्स नदी पर बनाए गया पांटून पुल टूटा हुआ दिखाई दे रहा है. साथ ही, नजदीक रूसी सेना की गई गाड़ियां क्षतिग्रस्त दिखाई दे रही हैं. यूक्रेनियाई खबर के मुताबिक सैनिकों ने इस हफ्ते के शुरू में रूसी सैनिकों की नदी पार करने की कोशिश को नाकाम कर दिया था और इस कार्रवाई में रूस के दर्जनों टैंक और सैन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं या उन्हें लावारिस छोड़ना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: Ukraine में दोबारा खुलेगा भारतीय दूतावास, जंग के कारण पौलेंड में शिफ्ट हुआ था

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रूस को एक बटालियन (जिसमें करीब एक हजार सैनिक होते हैं) का नुकसान हुआ है. वे सभी अस्थायी पुल से नदी को पार करने की कोशिश कर रहे थे. कुछ विश्लेषकों ने शुरुआत में आकलन किया था कि यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा करने में असफल होने के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए डोनबास युद्ध का आसान मैदान हो सकता है लेकिन यूक्रेनियाई सैनिक गांव दर गांव लड़ाई लड़ रहे हैं.

यूक्रेन के अधिकारियों का दावा
यूक्रेनियाई सेना के पूर्वी लुहांस्क क्षेत्र के प्रमुख ने कहा कि रूसी सैनिकों ने 31 बार आवासीय इलाकों में गोलीबारी की है और एक दिन पहले उन्होंने दर्जनों घरों को नष्ट कर दिया था. इस बीच, यूक्रेन के अधिकारियों ने काला सागर में एक और सफलता मिलने का दावा किया है और कहा है कि उन्होंने रूस के एक और पोत को निशाना बनाया है. हालांकि, रूस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

UkraineRussia Ukraine WarRussian BattalionRussia

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?