पाकिस्तान (Pakistan) के वजीराबाद में गुरुवार को हुए जानलेवा हमले में इमरान खान (Imran Khan) की जान बचाने वाले शख्स (life saviour) की चौतरफा चर्चा है, लोग उसे फरिश्चा बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Imran Khan: इमरान पर जानलेवा हमले के लिए पार्टी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ समेत 3 पर लगाया आरोप
रैली में हजारों की भीड़ में खड़े इमरान के इस समर्थक ने जिस तरह फुर्ती दिखाई और वक्त रहते हमलावर के बंदूक को नीचे कर पूर्व पीएम की ना सिर्फ जान बचाई, बल्कि भाग रहे हमलावर के पीछे दौड़ उसे पकड़वाया भी. जिसके बाद लोगों ने उसे कंधे पर उठा लिया, जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.
अखबार, टीवी, सोशल मीडिया से लेकर पाकिस्तान की आवाम तक इमरान की जान बचाने वाले इस शख्ख के बारे में बात कर रही है. सोशल मीडिया पर लोग इस शख्स को 'सुपरस्टार ऑफ द डे', रियल हीरो, फरिश्ता और अन्य नामों से बुला रहे हैं.
इमरान के समर्थकों का कहना है कि जो उसने किया, इसके बाद वह किसी हीरो से कम नहीं है. आखिर, उसने अपनी जान की परवाह किये बिना हमलावर का हाथ पकड़ बंदूक नीचे किया, जिससे इमरान खान को गोली पैर में लगी और वो बच गए.