देश में चीता (Leopard) को बसाने की योजना को झटका लग सकता है. हो सकता है कि अब दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से और चीते भारत नहीं आएं, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के एनिमल राइट्स ग्रुप(animal rights group) ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका में एनिमल राइट्स ग्रुप ने अपनी सरकार के मत्स्य पालन, वानिकी और पर्यावरण विभाग (environment department) से भारत में चीतों के आगे स्थानांतरण को रोकने की अपील की है.
ये भी देखे:अमृतपाल सिंह भगोड़ा घोषित, 78 करीबी गिरफ्तार...कई जिलों में धारा 144, इंटरनेट बंद
EMS फाउंडेशन ने किया अनुरोध
EMS फाउंडेशन ने कहा है कि भविष्य के लिए बिना ठोस वैज्ञानिक जानकारी के ऐसा करना सही नहीं है. EMS फाउंडेशन ने अनुरोध किया कि साउथ अफ्रीका एहतियाती दृष्टिकोण अपनाए और परियोजना(Project) को तब तक के लिए रोक दें जब तक कि अधिक मजबूत वैज्ञानिक जानकारी और सार्वजनिक टिप्पणियां प्राप्त न हो जाएं.
ये भी पढ़े:ये कालखंड हमारे देश के लिए अभूतपूर्व, पूरी दुनिया ने माना यह भारत का समय-मोदी