The Radfords Family : ब्रिटेन में 22 बच्चों वाले सबसे बड़े परिवार ने इच्छा जताई है कि वो और ज्यादा बच्चे चाहते हैं. हालांकि रैडफोर्ड दंपती ने खुलासा किया कि वो भविष्य में बच्चे गोद लेना पसंद करेंगे क्योंकि वो अब अपने बच्चे पैदा करने का प्लान नहीं बना रहे हैं. लेकिन वे चाहते हैं कि उनका परिवार और बढ़े.
'बच्चों से घिरा रहना पसंद है'
अपने जीवन के 16 साल से ज्यादा वक्त तक गर्भवती रहने वाली सू रैडफोर्ड ने बताया 'हमें बच्चों से घिरा रहना अच्छा लगता है, इसलिए मुझे गोद लेना या उनका पालन-पोषण करना अच्छा लगेगा.'
घर में रोज धुलते हैं 18 किलो कपड़े !
बता दें कि ब्रिटेन का ये सबसे बड़ा परिवार लंकाशायर के मोरकैंबे में 10 कमरों वाले घर में रहता है. परिवार हर हफ्ते सिर्फ खाने पर ही 32 हजार रुपए से ज्यादा खर्च करता है. परिवार में रोज 18 किलो कपड़े धुलते हैं और घर में हमेशा सफाई चलती रहती है. परिवार के मुखिया नोइल रैडफोर्ड बेकरी का बिजनेस करते हैं.
ये भी पढ़ें: Pankaj Udhas को अपनी पहली गायकी के लिए मिलें थे 51 रुपए, ऐसी रही सिंगर की लव स्टोरी