यूक्रेन पर किए हमले को लेकर कई देशों में रूस के लिए खासा नाराजगी है. सोमवार को पोलैंड में भी रूस के खिलाफ लोगों का विरोध और गुस्सा देखने को मिला. विक्ट्री डे परेड के आयोजन के मौके पर यहां रूसी राजदूत (Russian ambassador) सर्गेई एंड्रीव (Sergey Andreev) पर हमला (attacked) हुआ. सन 1945 में रूस (तत्कालीन सोवियत संघ) की जर्मनी पर विजय की याद में हर साल यह आयोजन किया जाता है. इसी मौके पर प्रदर्शनकारियों (Protesters) में से किसी ने रूसी राजदूत के मुंह पर लाल पेंट फेंक दिया.
युद्ध में मारे गए सोवियत सैनिकों (Soviet soldiers) की कब्र के पास ही यह घटना हुई. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने रूसी प्रतिनिधिमंडल को वारसा में सोवियत सैनिकों के स्मारक में माल्यार्पण करने से रोक दिया. उन्हें भारी विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी के बीच वहां से लौटना पड़ा.
सर्गेई एंड्रीव पर हमले का ये वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पेंट फेंकने के बाद भी राजदूत ने प्रदर्शनकारियों को कुछ नहीं कहा और संयम दिखाया.द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारी अपने सफेद कपड़ों पर भी नकली खून लगाए हुए थे, जो यूक्रेन पर रूस के हमले में होने वाले जानमाल के नुकसान का प्रतीक स्वरूप विरोध में था. प्रदर्शनकारी यूक्रेनी झंडा लिए हुए थे और फासिस्ट के नारे लगा रहे थे.