इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर आयोजित जी-20 (G-20 summit) देशों के शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden)के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली. जी-20 शिखर सम्मेलन स्थल पर पीएम मोदी के बगल में बाइडन को बैठना था, बाइडन को आता देखकर पीएम मोदी ने उनसे मिलने के लिए अपनी कुर्सी से हटकर पीछे जाने के लिए मुड़े ही थे कि अमेरिकी राष्ट्रपति ( US President )उनकी कुर्सी के पास तेजी से चले आए. बाइडन दूर से ही हाथ बढ़ाए हुए थे ताकि वह पीएम मोदी से हाथ मिला सकें. बाइडन के इस दोस्ताना व्यवहार को देखकर पीएम मोदी ने न केवल हाथ मिलाया बल्कि उन्हें गले लगाकर जोरदार स्वागत किया.
ये भी पढ़े: PM मोदी बोले- दुनिया की सप्लाई चेन हुई प्रभावित, यूक्रेन युद्ध रोकने का रास्ता निकालना होगा
बाइडन और मोदी की केमेस्ट्री
बाइडन और पीएम मोदी जब मिल रहे थे, ठीक उसी समय फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रां (Emmanuel Macron)भी वहीं से गुजरे और वो भारतीय प्रधानमंत्री के पीठ पर पीछे से हाथ रखकर निकलने लगे. पीएम मोदी ने अपने दोस्त मैक्रां को देखकर उनसे हाथ मिलाया और अभिवादन किया. बाइडन से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी उनसे काफी देर तक बातचीत करते रहे. इस दौरान बाइडन पीएम मोदी की पीठ पर हाथ रखे हुए थे. बाइडन और पीएम मोदी के बीच यह केमेस्ट्री (Chemistry)सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रही.