स्टेट डिनर और वो भी व्हाइट हाउस में...जाहिर तौर पर आप इसके मेन्यू को जानने के लिए क्यूरियस होंगे. तो चलिए आपको बतातें हैं कि इस बेहद खास डिनर में किन डिशेज को मेन्यू में शामिल किया गया. मेन्यू की बात करें तो मैरिनेटेड बाजरा. मकई गिरी सलाद और भरवां मशरूम को भी मेन्यू में जगह दी गई थी. इसके अलावा गेस्ट्स के लिए स्वीट्स में गुलाब और इलायची युक्त स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक भी परोसा गया.
ये भी पढ़ें । PM Modi US Visit: स्टेट डिनर के बाद पीएम मोदी ने बाइडेन फैमिली को कहा- 'थैंक्स'
मेन्यू में स्पेशल वाइन्स का भी बेहद खास ध्यान रखा गया और वाइन स्टोन टॉवर 'क्रिस्टी' 2021, पटेल रेड ब्लैंड 2019 और डोमेन कार्नरस ब्रुट रोज भी परोसी गई. स्टार्टर्स में मैरिनेटेड मिलेट, नींबू-डिल दही सॉस, ग्रिल्ड कोर्न कर्नेल सैलेड, कॉम्प्रेस्ड वॉटरमेलन और टैंगी एवेकैडो सॉस शामिल रहे तो वहीं मेन कोर्स में स्टफ्ड पोर्टोबेलो मशरूम, क्रीमी सैफरन इन्फ्यूज रिसोटो ने टेस्ट में चार चांद लगा दिए.