ताइवान (Taiwan) की एवरग्रीन कंपनी (Evergreen Marine) अपने कर्मचारियों को चार साल की सैलरी बोनस (Bonus) दे रही है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें तो कंटेनर ट्रांसपोर्ट (Container Transport) और शिपिंग कंपनी ने इंप्लॉइज के ग्रेड और काम के हिसाब से ये बोनस देने का फैसला किया है. अहम ये है कि ये बोनस उन्हीं इंप्लॉइज को मिलेगा जो कंपनी को ताइवान में रहकर अपनी सर्विस (Service) दे रहे हैं.
हालांकि 50 महीने की सैलरी बोनस में दिए जाने को लेकर कंपनी की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2020 में कोरोना काल के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में तीन गुना से ज्यादा का उछाल हुआ जिसके बाद कंपनी ने खुश होकर इंप्लॉइज को बोनस देने का फैसला किया. ताइवान के एक न्यूजपेपर में पब्लिश हुई रिपोर्ट में बताया गया कि कुछ कर्मचारियों के अकाउंट्स में 53,38,203 रुपये क्रेडिट हुए थे.