America Most Wanted List: अमेरिका में अपनी पत्नी की हत्या करने वाले भारतीय नागरिक पर FBI ने अब 2 करोड़ से ज्यादा का इनाम घोषित कर दिया है. दरअसल, संयुक्त राज्य के संघीय जांच ब्यूरो यानी FBI ने टॉप-10 मोस्ट वांटेड की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में अहमदाबाद के रहने वाले भारतीय नागरिक भद्रेश कुमार पटेल (Bhadresh kumar Chetan bhai Patel) का भी नाम है. FBI ने उस पर 2,50,000 डॉलर यानी दो करोड़ रुपए से ज्यादा का इनाम रखा है. FBI ने X पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी है. बता दें कि भद्रेश कुमार पटेल पिछले 9 सालों से फरार चल रहा है. उसने साल 2015 में कथित तौर पर मैरीलैंड राज्य के हनोवर में डंकिन डोनट्स कॉफी शॉप के अंदर अपनी पत्नी पलक की चाकू से हत्या कर दी थी.
वीजा भी हो गया था खत्म
WTOP रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या से लगभग एक महीने पहले कपल का वीजा भी खत्म हो गया था और जांचकर्ताओं का मानना है कि पलक पटेल भारत लौटना चाहती थीं, लेकिन उनके पति ने इसका विरोध किया. FBI भद्रेश पटेल को सशस्त्र और बेहद खतरनाक अपराधी मानती है.
पहले भी FBI ने जारी किया था इनाम
भद्रेश पटले को पकड़वाने में मदद करने के लिए इससे पहले भी FBI ने लिस्ट और इनाम जारी किया था. जानकारी के लिए 100,000 डॉलर के इनाम के साथ 2017 में उसे सूची में रखा गया था, लेकिन वो अभी भी फरार है.
FBI के अधिकारियों ने दिया ये बयान
FBI के बाल्टीमोर फील्ड कार्यालय के प्रभारी स्पेशल एजेंट गॉर्डन बी जॉनसन ने अपने एक बयान में कहा था, 'भद्रेशकुमार पटेल द्वारा कथित तौर पर किए गए अपराधों की बेहद हिंसक प्रकृति के कारण उन्हें FBI के टॉप-10 मोस्ट वांटेड की लिस्ट में जगह मिली है. हमारे जांचकर्ताओं के चल रहे प्रयास, जनता की सहायता के साथ, भद्रेशकुमार पटेल को पकड़ने में मदद करेंगे. हम कभी नहीं भूलेंगे, और तब तक आराम नहीं करेंगे जब तक कि उसका पता नहीं लगा लिया जाए, पकड़ लिया जाए और न्याय के कटघरे में नहीं लाया जाए.'
ये भी पढ़ें: India आ रहा था 'इजरायली' जहाज, Iran ने बीच समुद्र में कर लिया कब्जा...17 भारतीय भी मौजूद