South Africa: दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा शुक्रवार को दूसरी बार राष्ट्रपति के तौर पर चुने गए. सत्तारूढ़ अफ्रीकी राष्ट्रीय कांग्रेस (एएनसी) और विपक्षी दलों के बीच एक ऐतिहासिक गठबंधन समझौते के बाद दक्षिण अफ्रीका की संसद ने सिरिल रामाफोसा को फिर देश के राष्ट्रपति के रूप में चुना है. रामाफोसा ने अपनी प्रतिद्वंदी जूलियस मालेमा को बड़े अंतर से हराया है. रामापोसा को 283 जबकि जूलियस मालेमा सिर्फ 38 वोट मिले हैं. नई सरकार में रामाफोसा की एएनसी, सेंटर-राइट डेमोक्रेटिक अलायंस (डीए) और छोटी पार्टियां शामिल हैं.
एएनसी द्वारा अपना 30 साल का संसदीय बहुमत खोने के बाद रामाफोसा (71) ने दूसरी सबसे बड़ी डेमोक्रेटिक अलायंस पार्टी के सांसदों और अन्य की मदद से दूसरा कार्यकाल हासिल किया.
बता दें कि एएनसी के थोको डिडिजा को अध्यक्ष और ‘डेमोक्रेटिक अलायंस’ (डीए) की एनेली लोट्रिएट को उपाध्यक्ष चुना गया. माना जा रहा है कि बुधवार को शपथ ग्रहण के बाद रामाफोसा अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा करेंगे.
रामाफोसा साल 2018 में पहली बार दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के तौर पर चुने गए थे. उन्होंने सत्ता संघर्ष के बाद राष्ट्रपति और एएनसी नेता दोनों के रूप में जैकब ज़ुमा की जगह ली थी.
इसे भी पढ़ें-Viral: सांसदों ने एक दूसरे पर बरसाए लात-घूसे...G7 से पहले इटली की संसद में हुई मारपीट का देखें Video