Imran Khan Arrest News: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (former PM Imran Khan) 14 मार्च को गिरफ्तार हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक इस्लामाबाद की अदालतों के निर्देशों के बाद इस्लामाबाद पुलिस इमरान खान को मंगलवार को गिरफ्तार कर सकती है. इस्लामाबाद की एक सेशन अदालत ने इस्लामाबाद की एक अदालत से संबंधित एक महिला जज को धमकी देने के मामले में खान के लिए गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया.
Delhi: 'दिल्ली में जारी रहेगी बिजली सब्सिडी'...उपराज्यपाल के बयान पर आतिशी का पलटवार
रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने 20 अगस्त को एफ-9 पार्क में एक रैली को संबोधित करते हुए जिला अदालत की सेशन जज जेबा चौधरी के साथ-साथ कुछ अधिकारियों को ‘देख लेने’ की धमकी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ केस दर्ज किया.