अमेरिका में एक सड़क हादसे में तीन भारतीय महिलाओं की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों महिलाएं गुजरात की रहने वाली थीं. बताया जा रहा है कि शनिवार को महिलाएं एसयूवी से कहीं जा रही थीं. दक्षिण कैरोलिना के ग्रीनविले काउंटी में एक पुल से नीचे उनकी कार सड़क पर गिर गई.
बताया जा रहा है कि कार I-85 पर उत्तर की तरफ आते हुए घूम गई. इसके बाद रेलिंग के ऊपर से पुल के विपरीत दिशा में पेड़ों से टकरा गई. ये टक्कर कितनी भयानक थी कि इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार करीब 20 फीट हवा में उछल गई.
मृतक महिलाओं के नाम रेखा बेन पटेल, संगीता बेन पटेल और मनीषा बेन पटेल हैं. मुख्य उप कोरोनर माइक एलिस ने बताया कि कार की स्पीड काफी ज्यादा थी. उन्होंने कहा कि स्पीड ज्यादा होने के चलते कार से नियंत्रण खो दिया गया, जिससे हादसा हो गया.
इसे भी पढ़ें- Brazil के होटल में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत