Tonga Volcano Eruption: न्यूजीलैंड के पास द्वीपीय देश टोंगा (Tonga) में शनिवार को समुद्र के अंदर ज्वालामुखी फटने की भयावह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें समुद्र से उठती ऊंची-ऊंची लहरें किनारों को पार करते देखी गईं. सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में दिख रहा है कि प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) के नीले पानी के ऊपर मशरूम के आकार में राख, भाप और गैस का गुबार उठ रहा है.
टोंगा मौसम विज्ञान सेवा ने बताया कि पूरे इलाके में सुनामी की चेतावनी (tsunami warnings) लागू की गई है और प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र के आंकड़ों ने 80 सेंटीमीटर ऊंची लहरों का पता लगाया गया है. हालांकि, इन लहरों के कारण कितना हुआ है और कितने लोग हताहत हुए इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि टोंगा में संपर्क और संचार सेवाएं उतनी अच्छी नहीं हैं. ज्वालामुखी विशेषज्ञों के अनुसार टोंगा में पिछले 30 साल में यह सबसे बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट था.
वहीं न्यूजीलैंड की सेना ने बताया कि वह हालात पर नजर रख रही है और जरूरत पड़ने पर वो मदद को तैयार हैं. खबरों के मुताबिक, टोंगा में इस ज्वालामुखी विस्फोट के बाद रूस और जापान में भी सुनामी की (Russia, Japan and Pacific islands )चेतावनी जारी की गई है. अमेरिका ने भी पैसिफिक कोस्टलाइंस पर मौजूद लोगों को तट से जितना हो सके, उतनी दूर जाने की सलाह दी है.