कनाडा (Canada) के टॉप-10 गैंगस्टरों में से एक अमरप्रीत समरा (Amarpreet Samara) उर्फ चक्की की गोली मारकर (shot dead) हत्या कर दी गई. स्थानीय समाचार पत्र वैंकूवर सन के मुताबिक उसे प्रेजर स्ट्रीट पर रात 1.30 बजे गोली मारी गई. घटना के कुछ मिनट पहले तक वह शादी के अन्य मेहमानों के साथ फ्रेजरव्यू बैंक्वेट हॉल में डांस फ्लोर पर मौजूद था. हमलावरों ने सबूत मिटाने के लिए उस गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया, जिसमें वो आए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्हें गोलियां की आवाजें ऐसे सुनाई दे रहीं थीं जैसे फायरिंग मशीनगन से की गई हो. समरा और उसका बड़ा भाई रविंदर समरा को शादी में मेहमान के रूप में आमंत्रित किया गया था. रविंदर भी कुख्यात गैंगस्टर है. ये दोनों यूएन गिरोह के सरगना हैं.
Yasin Malik : यासीन मालिक को दी जाए फांसी की सजा, NIA की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई जारी
बताया जा रहा है कि अमरप्रीत वैंकूवर में शादी में शामिल होने होने के बाद जैसे ही फ्रेसरव्यू हॉल से बाहर निकला. उसका घात लगाकर इंतजार कर रहे ब्रदर्स कीपर्स ग्रुप के गुर्गों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक उसे कई गोलियां लगी थी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया था और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. जानकारों के मुताबिक ये गैंगवार का नतीजा है. आपको बता दें कि अमरप्रीत और रविंदर पंजाब मूल के हैं.