Tornado In US: अमेरिका (America) के मिडवेस्ट-साउथ (Midwest-South) में शुक्रवार को उठे टॉरनेडो (tornadoes) ने भारी तबाही मचाई है. अरकंसास में कई घर और शॉपिंग सेंटर क्षतिग्रस्त हो गए जबकि इलिनोइस में हेवी मेटल्स संगीत कार्यक्रम के दौरान थिएटर की छत गिर गई. टॉरनेडो से अब तक 21 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. जबकि कई लोग घायल हैं. इंडियाना में भी भारी नुकसान की खबर है. हजारों लोगों के घरों में अंधेरा छा गया है.
इंडियाना आपदा प्रबंधन निदेशक जिम पार्टले ने शनिवार को बताया कि सुलिवान काउंटी में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग लापता हैं. लिटिल राक क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई और करीब 25 लोग घायल हो गए हैं. कई शहरों में बिजली गुल है और सड़कों पर मलबा है, पेड़ गिरे हुए हैं. इलिनोइस के बेलविडेरे में शुक्रवार रात अपोलो थिएटर की छत ध्वस्त हो गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए.