ऑस्ट्रेलिया(Australia) से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आप भी घबरा जाएंगे. यहां पालक(Spinach) खाने की वजह से कई लोग बीमार(Ill) पड़ गए. बीबीसी हिंदी की खबर के मुताबिक पालक खाने के बाद लोगों को सेहत बिगड़ने से लेकर हेलुसिनेशन)hallucinations) यानी भ्रमित होने जैसी दिक्कतें हो रही हैं.
ये भी पढ़ें-Malaysia Landslide: मलेशिया में कैंपसाइट के ऊपर लैंडस्लाइड, करीब 10 की मौत, 25 लापता
दावा किया जा रहा है इन लोगों ने जो पालक खाया वो जहरीला(Toxic Spinach) था. अब तक नौ लोगों को मेडिकल हेल्प उपलब्ध करवाई गई है. इन लोगों को रिविएरा फार्म्स ब्रैंड का पालक खाने के बाद ये शिकायत हो रही है. स्वास्थ विभाग ने कहा कि अगर इस ब्रांड का पालक खाकर किसी तरह के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत अस्पताल जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Brazil: अमेरिका जैसी ब्राजील में हिंसा! पुलिस मुख्यालय पर हमला और आग के हवाले कई वाहन