कैसा हो जब आप एक कैनोपी टूर (canopy tour) पर हों और एक Sloth आपके रास्ते में आ जाए. इसे सुनकर भले ही आपके होश उड़ जाएं लेकिन ये घटना हुई है कोस्टा रिका (Costa Rica) के जंगलों में जहां एक छोटा बच्चा कैनोपी टूर पर था और एक Sloth अचानक उसके सामने आ गया.
Sloth को तार पर उल्टे लटकते हुए देखा जा सकता है. वीडियो (Video के बाद तो इस बच्चे की भी दाद देना बनता है जो Sloth को देखकर बिल्कुल भी नहीं घबराया. सोशल मीडिया (Social Media) पर ये वीडियो जमकर वायरल (Viral) हो रहा है और लोग मजेदार रिएक्शन्स दे रहे हैं. कई यूजर तो इसे जंगल में लगा ट्रैफिक जाम बता रहे हैं.
ये भी देखें । Electric Scooters चलाने वालों सावधान! 4 दिनों में धुआं-धुआं हुए 4 स्कूटर...देखें Video