सूडान की राजधानी खार्तूम में शनिवार को हुए हवाई हमले में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के मौत की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो खार्तूम में हुए हवाई हमले में पांच बच्चों समेत कम से कम 17 लोग मारे गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि देश को नियंत्रित करने की मांग कर रहे प्रतिद्वंद्वी जनरलों के बीच लड़ाई जारी है. मृतकों में पांच बच्चे और अज्ञात संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं. यह हमला खार्तूम के शहरी इलाकों में और सूडान में सेना और एक शक्तिशाली अर्धसैनिक समूह रैपिड सपोर्ट फोर्स (आरएसएफ) के बीच हुई सबसे घातक झड़पों में से एक था। संघर्ष में शामिल दोनों पक्षों की ओर से शनिवार को तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई और यह स्पष्ट नहीं था कि हमला युद्धक विमानों द्वारा किया गया था या ड्रोन से.
ये भी पढ़े:मणिपुर सरकार को बर्खास्त करो, गृहमंत्री शाह को दे दो खेल मंत्रालय- स्वामी
सूडान में लंबे समय से संकट बना हुआ है. जिसकी वजह से मानवीय स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है.