कनाडाई सरकार ने भारत से कुछ राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है. कनाडा के एक अखबार नेशनल पोस्ट ने विदेश मंत्रालय का हवाला देते हुए लिखा कि- मौजूदा माहौल में राजनयिकों की सुरक्षा के लिहाज से कनाडाई सरकार ये एक्शन ले रही है.
बताया गया कि कुछ राजनयिकों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर धमकी मिली हैं और इसी कड़ी में ये जरूरी हो जाता है कि हम अपने स्टाफ की सुरक्षा का आंकलन करें. इस फैसले के साथ ही ट्रूडो सरकार ने अपने उच्चायोग और कॉन्स्यूलेट्स के लिए एक्स्ट्रा सिक्योरिटी की भी मांग की है.
बता दें कि इससे पहले कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी और कहा था कि वो जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर के राज्यों में जानें से बचें. ट्रैवल एडवाइजरी के लिए भी कनाडा की तरफ से सुरक्षा का ही हवाला दिया गया था.
India-Canada: भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सर्विस सस्पेंड की, जानिए पूरा मामला