donald trump ai pics: पोर्नस्टार-हश मनी मामले में अगर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) गिरफ्तार होते तो माहौल कैसा होता? ये आकलन लगाया है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने, AI द्वारा (ai pics) डोनाल्ड ट्रंप की गिरफ्तारी की तस्वीरें बनाई गई.
मिडजर्नी द्वारा तैयार की गई तस्वीरों में ट्रंप के साथ-साथ उनके समर्थकों को भी गिरफ्तार करते हुए दिखाया गया है. एक तस्वीर में पुलिस वाले के वेश में राष्ट्रपति जो बाइडेन ट्रंप को दूर ले जाते हुए दिख रहे हैं. वही एक अन्य तस्वीर में पुलिसकर्मियों को सड़क पर ट्रंप का पीछा करते हुए दिखाया गया है, जबकि तिसरी तस्वीर में उन्हें जमीन पर पटकते हुए दिखाया गया है.
ट्रंप की गिरफ्तारी की इन तस्वीरों को एलुना एआई नाम के एक अकाउंट पर शेयर किया गया है और कहा गया है कि यह फोटो इतनी रियल लग रही हैं कि असली क्या है और नकली क्या है? यह पहचानना भी मुश्किल है. उन्होंने कहा कि ऐसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है.