Trump indictment: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं. अब उनपर क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स केस में 37 मामलों में आरोप लगे हैं.
ट्रंप पर अपने घर मार-ए-लागो में अवैध तरीके से न्यूक्लियर और डिफेंस प्रोग्राम की कई टॉप सीक्रेट फाइल रखने का आरोप है. अब इस मामले पर राष्ट्रपति जो बाइडन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि- डोनाल्ड ट्रंप के मामले को लेकर उनका न्याय विभाग के साथ कोई संपर्क नहीं है.
दरअसल, शुक्रवार को ट्रंप के घर से कॉन्फिडेंशियल डॉक्यूमेंट्स मिलने संबंधी आरोपों से जुड़े अभियोग को सार्वजनिक कर दिया गया. जिसमें आरोप है कि जब ट्रम्प ने जनवरी 2021 में व्हाइट हाउस छोड़ा तो वे अपने साथ पेंटागन, सीआईए, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी और अन्य खुफिया संस्थाओं से 300 टॉप सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स ले गए. ट्रंप पर जांच में बाधा डालने की कोशिश का भी आरोप है. बताया जा रहा है कि इन आरोपों के तहत प्रत्येक मामले में 20 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान है.
अभियोग में ट्रम्प पर आरोप लगाया गया है कि वह व्हाइट हाउस से अनुचित तरीके से कई बक्से गोपनीय दस्तावेज मार-ए-लागो ले गये. इन दस्तावेजों में गोपनीय जानकारियां थीं. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ संघीय आपराधिक मामला उस न्यायाधीश को सौंपा गया है जिसे उन्होंने खुद नियुक्त किया था. इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति का कहना है कि इस मामले को पूर्व संघीय अभियोजक न्यायाधीश एलीन कैनन को सौंपा गया है, जिन्हें 2020 में ट्रंप द्वारा फोर्ट पीयर्स की पीठ में नामित किया गया था.