अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) करीब 2 साल तक लगे प्रतिबंध को हटाए जाने के बाद फेसबुक पर एक बार फिर वापस आ आए हैं. ट्रंप ने शुक्रवार को पहला फेसबुक(facebook) पोस्ट किया, "आई एम बैक". दरअसल, छह जनवरी, 2021 को हुए कैपिटल हिल दंगे (capitol hill riots) पर भड़काऊ पोस्ट को लेकर मेटा ने डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को निलंबित कर दिया था.
डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट किया वीडियो
ट्रंप ने 12-सेकंड के एक वीडियो(video) के साथ पोस्ट किया, "मैं वापस आ गया हूं". यह 2016 के चुनाव जीतने के बाद उनका विजय भाषण की तरह प्रतीत होता है. इस वीडियो में ट्रंप ने 2024 के चुनाव के लिए अपने अभियान को भी डालने की कोशिश की. वीडियो में ट्रंप ने अपना प्रसिद्ध "मेक अमेरिका ग्रेट अगेन" ("Make America Great Again")का नारा डाला, जो उनके अंतिम सफल राष्ट्रपति अभियान के दौरान लोकप्रिय हुआ था
ये भी पढे:जीत की निशानी के तौर पर 'कोहिनूर' को डिस्प्ले करेगा ब्रिटिश राजघराना,जानें कैसे पहुंचा था लंदन?