Turkey-Syria updates: तुर्की में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप (Earthquake) के मलबे में लोगों की तलाश और बचाव की कोशिश (Rescue operation ) अपने अंत की तरफ बढ़ना शुरू हो गया है. भूकंप प्रभावित 11 में से 9 प्रांतों में बचाव का काम खत्म हो चुका है. वहीं तुर्की में भूकंप से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40 हजार 689 हो गई है. इसके अलावा सीरिया में भूकंप से करीब 4 हजार लोगों की मौत हुई है.
फिलहाल तोड़फोड़ करने वाला दल मलबे के ढेर को हटाने के काम में जुट गया है. भूकंप का केंद्र रहे कहारामनमारस और हतय (Kahramanmaras and Hatay) में अभियान अभी जारी है. बता दें तुर्की के पर्यावरण और शहरीकरण मंत्रालय की ओर से की गई जांच में करीब 1 लाख 5 हजार 794 इमारतें तबाह हो गई हैं या इतना बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं कि उन्हें ध्वस्त करने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: Turkey Earthquake: कैसी है मां? 11 दिन बाद मलबे से जिंदा निकले शख्स का पहला सवाल