Turkey Blast : तुर्की की संसद के करीब पुलिस मुख्यालय पर रविवार को एक जोरदार ब्लास्ट हुआ है. राजधानी अंकारा में संसद के नजदीक यह ब्लास्ट ऐसे समय में हुआ, जब संसद का नया सत्र शुरू होने वाला था.
तुर्की के गृह मंत्रालय ने राजधानी में हुए विस्फोट को 'आतंकवादी हमला' करार दिया है. फिलहाल इस मामले में मृतकों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, आतंकियों ने संसद की एंट्री गेट पर हमला बोला. तुर्की की मीडिया के मुताबिक, ब्लास्ट की वजहों का कुछ पता नहीं चल सका है. हमले में एक आतंकी को भी पुलिस ने ढेर कर दिया है. दो पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोटें आई हैं.