Turkey Earthquake: तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria)में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप (Earthquake) के मलबे में अभी भी जिंदगी की तलाश जारी है. 13 दिन बाद मलबे में एक दंपति को बच्चे समेत बाहर निकाला गया है. लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं. बचाव अभियान के 13वें दिन एक दंपती और उसके बेटे को हेते प्रांत की राजधानी अंताक्या में एक अपार्टमेंट भवन के मलबे से निकाला गया. हालांकि बाद में बच्चे की मौत हो गई.
Viral Video: पूर्व सरपंच के भतीजे की शादी में उड़ाए गए नोट, वीडियो हुआ वायरल
आपको बता दें कि इस विनाशकारी भूकंप में मरनेवालों की संख्या 46 हजार को पार कर चुकी है. हालांकि राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. हालांकि लोगों के जीवित मिलने की संभावना घटती जा रही है. ऐसे में मलबे से जिंदा निकलना चमत्कार से कम नहीं है.