Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया (Syria) में आए विनाशकारी भूकंप (devastating earthquake) के बाद ढहे घरों के मलबे से और शव निकाले जाने का सिलसिला जारी है. इस बीच समाचार एजेंसी AP के मुताबिक यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,300 से अधिक हो गई है. इसके अलावा लाखों लोग कड़ाके की ठंड में राहत शिविरों (relief camps) में जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं.
ये भी देखे: न उम्र की सीमा हो !... माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को फिर हुआ प्यार
इस बीच मलबों से अब भी जिंदा बचे लोगों का निकलने का सिलसिला जारी है. बुधवार देर रात राहतकर्मियों ने अंताक्या शहर की इमारत के खंडहर से गनेर नाम की लड़की और उसके पिता सोनेर को बाहर निकाला.इसी तरह दियारबाकिर (diyarbakir)शहर से भी एक महिला को मलबे से जीवित निकाला गया. तुर्की सरकार के मुताबिक एक लाख 10 हजार से ज्यादा बचावकर्मी राहत कार्य में जुटे हैं.
ये भी पढ़े:दुनियाभर में फिर ठप हुआ ट्विटर, यूजर्स की बढ़ी मुसीबत