तुर्की-सीरिया में भूंकप ने जमकर तबाही मचाई है. इस बीच मिडिल ईस्ट में भूकंप से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्की और सीरिया में अबतक 15 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें अकेले तुर्की में 12 से अधिक लोगों ने इस त्रासदी में अपनी जान गवां दी है. वहीं, सीरिया में अब तक करीब 3 हजार लोगों के मारे जाने की खबर है. इस बीच भूकंप प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव का काम जारी है.
वहीं, घायलों का आंकड़ा 60 हजार से अधिक है. इसके अलावा हजारों इमारतें जमींदोज होने के बाद अभी कई और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. बता दें कि तुर्की-सीरिया समेत मीडिया ईस्ट के कई और देशों में सोमवार को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था. जिसके बाद तबाही का यह मंजर सामने आया है.