Turkey Earthquake: भूकंप ने तुर्की में भयांकर तबाही मचाई है. इस बीच तुर्की से एक और खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप इतना ताकतवर था कि इसके तेज झटकों से तुर्की 10 फीट खिसक गया है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सीरिया की तुलना में तुर्की की टेक्टोनिक प्लेट्स 5 से 6 मीटर तक खिसक सकती है.
इस बीच एक्सपर्टस ने टेक्टोनिक प्लेट्स शिफ्ट को सही बताया है. एक्सपर्टस का कहना है कि असल में भूकंप की तीव्रता और टेक्टोनिक प्लेट्स के खिसकने के बीच सीधा संबंध है.