Turkey Earthquake: तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या करीब 45 हजार के पार पहुंच चुकी है. इस बीच अभी भी यहां लोग मलबे से जिंदा निकल रहे हैं. इस दौरान 11 दिन बाद एक शख्स को मलबे से जिंदा बाहर निकाला गया. हैरात की बात है कि मलबे से जिंदा निकले इस शख्स ने सबसे पहले अपनी मां को याद किया. शख्स ने पूछा की मां कैसी है.
व्यक्ति की पहचान हाकन यासिनोग्लु के रूप में हुई है. मलबे से निकालने के बाद हाकन यासिनोग्लु को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.