Turkey Earthquake: तुर्की- सीरिया (Turkey- Syria) में आए विनाशकारी भूकंप के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 11 हजार से ज्यादा हो गई है. दूसरी तरफ दोनों ही देशों में बचावकर्मियों (rescue workers) के सामने सबसे बड़ी मुसीबत मौसम की खड़ी हो गई है.
कड़कड़ाती ठंड की वजह से मलबे में जीवित बचे लोगों की तलाश और मुश्किल हो गई है. दुनिया के दूसरे देशों से मदद आने से पहले स्थानीय लोग गर्म रहने के लिए सड़कों पर मलबा जलाकर बैठ रहे हैं.
तुर्की के गाज़ियांटेप और कहरामनमारस (Gaziantep and Kahramanmaras) शहरों के बीच भूकंप के केंद्र के पास सबसे अधिक तबाही हुई. यहां कुछ भवनों को छोड़कर इमारतों की पूरी कतारें ढह गईं. कई जगहों पर सड़कें उखड़ गई हैं जिससे वहां पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है.