Fire on Turkey Port: मिडिल ईस्ट ( Middle East) में भूकंप (Earthquake) से तबाही के बीच नई मुसीबत ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दरअसल, तुर्की (Turkey) के एक बंदरगाह (Porty) में भीषण आग लग गई. आग की तेज लपटों को देखते हुए वहां से गुजर रहे जहाजों को डायवर्ट करना पड़ा है. रिपोर्ट के मुताबिक, आग लगने की ये घटना सोमवार को हुई, लेकिन अभी तक इस पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है.
पोर्ट के ऊपर काले धुएं के गुबार
घटनास्थल से कई तस्वीरें सामनेआई हैं, जिनमें पोर्ट के ऊपर काले धुएं के गुबार उठते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों से पता चलता है कि आग कई कंटेनरों में लगी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भूकंप के जोरदार झटकों के चलते शिपिंग कंटेनर गिर गए और पोर्ट पर आग लग गई. पोर्ट के आसपास की हवा में अभी भी काले धुएं और पेट्रोल की गंध घुली हुई है.
ये भी पढ़ें: Turkey Earthquake: तुर्की...टर्की या तुर्किये...जानिए भूकंप पीड़ित इस देश का नाम कैसे बदला?