Turkey-Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया (Syria) में भूंकप से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक मीडिल ईस्ट (Middle East) में अब तक करीब 45 सौ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच राहत बचाव कार्य भी जारी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप की वजह से अकेले तुर्की में 5,606 इमारतें जमींदोज हो गई हैं. यही वजह है कि यहां भारी संख्या में लोग मलबे के अंदर दबे हैं.
तुर्की के लिए हिंडन एयरपोर्ट से एनडीआरएफ़ की दूसरी टीम रवाना
खबर है कि फिलहाल 6,800 लोगों को मलबे से निकाला गया है. सोमवार को 7.8 तीव्रता के भूंकप के बाद मंगलावर को भी यहां भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं. उधर, भारत इस मुश्किल घड़ी में तुर्की के साथ खड़ा है. तुर्की की मदद के लिए मंगलवार को गाज़ियाबाद हिंडन एयरपोर्ट से एनडीआरएफ़ की दूसरी टीम तुर्की के लिए रवाना हुई.