Turkey Earthquake Update: तुर्की और सीरिया (Turkey and Syria) समेत मिडिल ईस्ट (Middle East) में भूकंप से तबाही का मंजर गहराता जा रहा है. इस बीच न्यूज एजेंस एपी के मुताबिक अब तक इस हादसे में मरने वालों की संख्या करीब 8000 पहुंच चुकी है. जानकारी के मुताबिक अकेले तुर्की में अब तक 6200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. राहत और बचाव का कार्य तेजी से चल रहा है. हालात को देखते हुए तुर्की के राष्ट्रपति ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में तीन महीने के लिए इमरजेंसी की घोषणा की है.
दुनियाभर से मदद करने की अपील
उधर, डब्लूएचओ ने सीरिया में तबाही को देखते हुए दुनियाभर से ज्यादा मदद करने की अपील की है. बता दें कि 6 फरवरी को सुबह 7.8 तीव्रता के भूंकप ने तुर्की, सीरिया और लेबनान में जमकर तबाही मचाई. इस दौरान करीब 7 हजार इमारतें जमींदोज हो गई. वहीं, अब तक करीब 6 हजार लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है.
ये भी पढ़ें: Turkey Earthquake: तुर्की...टर्की या तुर्किये...जानिए भूकंप पीड़ित इस देश का नाम कैसे बदला?