Turkey Earthquake: तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप के बाद दुनियाभर से वहां मदद भेजी जा रही है. इस बीच भारत (India) से भी मदद की एक और खेप तुर्की (Turkey) पहुंच चुकी है. गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से एनडीआरएफ की टीमें और भारी मात्रा में राहत सामग्री तुर्की रवाना की जा चुकी हैं. भारत की ओर से इस मदद पर तुर्की ने भारत का खास तरीके से शुक्रिया अदा किया है.
शुक्रिया भारत. प्रत्येक टेंट, हर कंबल और हर स्लीपिंग बैग बेहद अहम...
भारत में तुर्की के राजदूत फिरात सुनेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखे अपने एक संदेश में कहा कि भारत की तरफ से तुर्की को इमरजेंसी में एक और मदद. जरूरत के मुताबिक तुर्की एयरलाइंस भूकंप प्रभावित इलाकों में सामान लेकर जाती है. शुक्रिया भारत. प्रत्येक टेंट, हर कंबल और हर स्लीपिंग बैग बेहद अहमियत रखते हैं.
बता दें कि 6 फरवरी को दक्षिण पूर्वी तुर्कि में 7.8 और 7.5 की तीव्रता के भूकंप से धरती कांप उठी थी. इस शक्तिशाली भूकंप ने जमकर तबाही मचाई, जिसमें अब तक करीब 35 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.