तुर्की में एक बार फिर भूकंप आया. सोमवार देर रात तुर्की के हताय प्रांत में 6.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. NTV टेलीविजन के मुताबिक भूकंप के कारण कुछ क्षतिग्रस्त इमारतें ढह गईं, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मलबे में अभी कुछ और लोगों के फंसे होने की आंशका है और राहत-बचाव कार्य जारी है. तुर्की की सरकारी ‘अनादोलु’ एजेंसी के मुताबिक, भूकंप के झटके सीरिया, जॉर्डन, इस्राइल और मिस्र में भी महसूस किए गए.
बता दें तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप में लगभग 45 हजार लोग मारे गए. तुर्की के अधिकारियों के मुताबिक 6 फरवरी से अबतक 6 हजार से ज्यादा झटके दर्ज किए गए हैं.