Turkey Eeathquake: लाशों का ढेर, मलबे में तब्दील इमारतें, धुएं का गुबार, पुलिस के सायरन, एंबुलेंस की लाइन और बिलखते लोग, तुर्की और सीरिया में चारों तरफ यही मंजर है. इस बीच अब सीरिया के एक शहर अलप्पो से दिल को छू लेने वाली तस्वीरें सामने आई है. यहां कोहराम के बीच किलकारी की गूंज ने जिंदगी के एक खास एसहास महसूस करवाया है. शहर एलप्पो में मलबे में दबी एक मां ने एक मासूम को जन्म दिया है.
हालांकि मां अपने बच्चें के साथ इस दुनिया में ज्यादा वक्त नहीं बिता सकी. मासूम को जन्म देने के कुछ देर बाद ही महिला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. रेस्क्यू टीम ने जैसे ही बच्चे के रोने की आवाज सुनी, उसे बचाने के लिए भागे और बच्चे को सुरक्षित निकाला.