डिफेंस स्टेटिक्स वेबसाइट ग्लोबल फायर पावर (Global Fire Power) ने सैन्य क्षमता के मामले में तुर्की (Turkey) को मिडिल ईस्ट (Middle East) का सबसे ताकतवर देश बताया है. इस रिपोर्ट में लेबनान(Lebanon) को मिडिल ईस्ट का सबसे कमजोर देश बताया गया है. इस लिस्ट में में सऊदी अरब पांचवें तो यूएई को आठवें स्थान पर रखा गया है. तुर्की ग्लोबल रैंकिंह में दो स्थान की छलांग लगाते हुए 11वें नंबर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें-India-Pakistan Relation: पाक PM की भारत से अपील- हमनें सबक सीखा है, हम शांति चाहते हैं
ग्लोबल फायर पावर ने इस सूचकांक में दुनिया भर के 145 देशों की सैन्य ताकत की समीक्षा आठ फैक्टर के आधार पर की है. दूसरे स्थान पर मौजूद मिस्र को अपनी सैन्य शक्ति के मामले में सबसे शक्तिशाली अरब देश के रूप में स्थान दिया गया है.