तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन (President Erdogan)ने बड़े पैमाने पर भूकंप से प्रभावित इलाकों में 3 महीने की इमरजेंसी(State of emergency) की घोषणा की है. तुर्की की अनादोलू समाचार एजेंसी (Anadolu news agency) ने राष्ट्रपति एर्दोगन के हवाले से ये जानकारी दी है. तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 5,100 से अधिक हो गई है.
ये भी देखें: सुपुर्द-ए-खाक हुए जनरल परवेज मुशर्रफ, पूर्व राष्ट्रपति के जनाजे से सभी दिग्गज गायब
बचावकर्मी मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए अभी भी संघर्ष कर रहे है , रॉयटर्स ने बताया, पहले 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद से, इस क्षेत्र में पांच बड़े झटके देखे गए हैं, जिसने पूरे अपार्टमेंट्स ,ब्लॉकों को गिरा दिया है,अस्पतालों को तहस-नहस कर दिया और हजारों लोग घायल से बेघर हो गए हैं. तुर्की के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में 54,000 टेंट और 102,000 बिस्तर भेजे गए गए हैं. इसके अलावा 5,000 स्वास्थ्य कर्मियों को भी दक्षिणी तुर्की प्रांतों में भेजा गया है.
ये भी देखें: तुर्की में भूकंप से आई तबाही से इमोशनल हुए PM Modi, याद आई कच्छ त्रासदी