Turkiye-Syria Earthquake: तुर्की में आए भीषण भूकंप से मरने वालों की संख्या करीब 20 हजार से ऊपर पहुंच चुकी है. इस बीच कड़ाके की ठंड में भी रहात और बचाव कार्य जारी है. तबाही के बीच दुनियाभर से लोग तुर्की की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. वहीं भारत से तुर्की पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने वहां 6 साल की एक बच्ची को मलबे से निकालकर बचाया. इस घटना का वीडियो सामने आया है.
मिडिल ईस्ट में भूकंप से भयंकर तबाही
बता दें कि बीते 6 फरवरी को आए 7.8 तीव्रता के भूंकप ने तुर्की-सीरिया सहित मिडिल ईस्ट में जमकर तबाही मचाई है. भूकंप से तुर्की और सीरिया में सैकड़ों इमारतें जमीदोंज हो गई. वहीं, भारी संख्या में लोग मलबे में दबे हुए हैं. जिन्हें निकालने का काम पिछले पांच दिनों से जारी है.