Turkey Earthquake: तुर्की में सोमवार को आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि बड़ी-बड़ी मजबूत इमारतें भी इसे झेल नहीं पाईं और कुछ सेकेंड के भीतर ही भरभराकर जमींदोज हो गईं. ऐसी ही कुछ तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: तुर्की और लेबनान में भूकंप ने मचाई तबाही, 1300 से ज्यादा लोगों की मौत
इन्हीं वायरल वीडियो में से एक तुर्की के दियारबकीर इलाके का है. जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे अचानक ही एक बहुमंजिला बिल्डिंग पलक झपकते ही धाराशाई हो गई. इस दौरान सड़क पर लोग बदहवाश भागते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि तुर्की और सीरिया में 48 घंटे में भूकंप के 100 झटके आए हैं. अंतिम 10 घंटों में तो तीन झटकों की तीव्रता 7 से ज्यादा रही.