रेचेप तैय्यप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) एक बार फिर तुर्किए के राष्ट्रपति (president of turkey) चुन लिए गए हैं. वे लगातार तीसरी बार इस पद पर काबिज हुए हैं. बीते 28 मई को हुए रन-ऑफ दौर में (victory in the run-off round) एर्दोगन ने जीत हासिल की. तुर्की में 97 फीसदी वोटिंग हुईथी जिसमें 52.1फीसदी मत एर्दोगन को और कमाल केलिकदारोग्लू (Kemal Kelikdaroglu) को 47.9 फीसदी वोट मिले.
दरअसल तुर्किए में फरवरी में आए भूकंप के बाद एर्दोगन के लिए मुश्किल बढ़ गई थी और उन्हें इस बार जीतने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी.बहरहाल उन्होंने वादा किया है कि चुनाव जीतने के बाद वे से प्रभावित इलाकों में 6 लाख 50 हजार नए घर बनाएंगे. इसके अलावा उन्होंने महंगाई दर (inflation rate) को 20 फीसदी लाने और सीरियाई शरणार्थियों (Syrian refugees) को वापस भेजने का भी वादा किया है. वैसे भारत के साथ उनके रूख को लेकर हमेशा सवाल उठते रहे हैं. वे कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान के साथ दिखाई देते हैं.