इस महीने ये दूसरा मौका है, जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) ट्विटर (twitter) को लॉग इन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार सुबह से ही ट्विटर डाउन (twitter down) हो गया. यूजर्स के मुताबिक लॉग इन करने पर एरर मैसेस मिल रहे हैं. तो वहीं कुछ का कहना है कि लॉग इन (log in) पर क्लिक करने पर कोई रेस्पांस नहीं दे रहा. इससे पहले 11 दिसंबर को भी यूजर्स को इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा था. उस वक्त यूजर्स ने टाइमलाइन रिफ्रेश नहीं होने का दावा किया था.
ये भी पढ़ें : Children Died Consuming Syrup: उज्बेकिस्तान में सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत, भारतीय दवा कंपनी पर आरोप
बता दें कि ट्विटर डाउन ऐसे वक्त पर हुआ है, जब 2 महीने पहले ही एलन मस्क ने इस प्लेटफॉर्म को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है. इस डील के बाद से ही मस्क अपने फैसलों को लेकर चर्चा में हैं.