एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर की कमान संभालने के बाद से ही कंपनी में हलचल मची हुई है. भारत में एलन मस्क ने कंपनी के पूरे स्टाफ को ही हटा दिया है. इस दौरान करीब 250 लोगों को नौकरी से बाहर किया गया. इतना ही नहीं एलन मस्क ने पूरी कंपनी के 50 फीसदी लोगों को नौकरी से हटा है. इसके चलते 7,500 लोगों की नौकरी चली गई है एलन मस्क ने ट्विटर संभालने के एक सप्ताह के भीतर ही कई बड़े ऐक्शन लिए हैं.
ये भी पढे़:दिल्ली में लगा प्रदूषण का 'मिनी लॉकडाउन', जानिए क्या बंद, क्या खुला ?
मस्क ने ट्वीट में छंटनी का कारण बताया
एलॉन मस्क ने 7500 कर्मचारियों वाले ट्विटर से 3700 कर्मचारियों यानी करीब 50 फीसदी छंटनी को लेकर पहली बार बयान दिया है. एलॉन मस्क ने ट्वीट (staff) कर छंटनी के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने अपने ट्वीट (tweet) में छंटनी के फैसले का कारण भी बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कंपनी को हर दिन चार मिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हो रहा है.
ये भी देखे:आज जारी होगा UGC NET रिजल्ट ,ऐसे चेक करेंअपना रिजल्ट
मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है ट्विटर
दरअसल एलन मस्क (Elon Musk) ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा है और माना जा रहा है कि उसकी रकम अदा करने के लिए वह बचत के रास्ते पर हैं और कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर छंटनी कर रहे हैं.