ट्विटर (Twitter) के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने एक और बड़ा कदम उठाया है. उन्होने ट्विटर की वैरिफाइड सर्विस (Verified Services) में जल्द ही बदलाव करने की घोषणा करते हुए अगले हफ्ते से ट्विटर अकाउंट्स के लिए नीले रंग के टिक मार्क (Tick Mark) के अलावा गोल्डन और ग्रे रंग के टिक मार्क को भी शुरू करने की बात कही है. मस्क ने बताया कि कंपनियों के लिए गोल्डन टिक मार्क होगा जबकि सरकारी संस्थानों और सरकार के लिए ग्रे रंग का टिक मार्क होगा, वहीं आम लोगों के लिए नीले रंग का टिक मार्क रहेगा.
ये भी देखें: लावा ने लॉन्च किया एक और सस्ता स्मार्टफोन
माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) का कहना है कि ट्विटर की वैरिफाइड सर्विस में जल्द ही बदलाव होने जा रहा है.मस्क ने ट्वीट कर बताया कि देरी के लिए खेद है और हम अगले हफ्ते से वैरिफाइड पॉलिसी में बदलाव कर रहे हैं.आगे मस्क ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि सभी वैरिफाइड अकाउंट का नीले रंग का टिक मार्क ही रहेगा. बता दें कि ट्विटर की कमान संभालने के बाद मस्क लगातार कई बदलाव कर रहे हैं.सबसे पहले उन्होंने ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया.इसके बाद उन्होंने कंपनी के हजारों कर्मचारियों को भी निकाल दिया.
ये भी देखें: इस दिन शुरू होगा ट्विटर वेरिफिकेशन, मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी
मस्क ने फर्जीवाड़े को रोकने के लिए ब्लू टिक वैरिफिकेशन प्रक्रिया की रिलॉन्चिंग का भी ऐलान किया था.जिसमें ट्विटर ने 8 डॉलर के बदले ब्लू टिक देने की स्कीम शुरू की थी. लेकिन बाद में कंपनी ने अपना ये फैसला वापस ले लिया.मस्क ने कहा था कि जब तक वह Twitter पर फेक अकाउंट वाली समस्या का समाधान नहीं ढूंढ लेते, तब तक ब्लू टिक के लिए पेड स्कीम को दोबारा शुरू नहीं किया जाएगा