Elon Musk buys Twitter: कैसे होती है ट्विटर की कमाई? क्या नया करेंगे एलन मस्क!

Updated : Apr 26, 2022 20:28
|
Editorji News Desk

21 दिसंबर 2017 की रात... 11 बजकर 20 मिनट पर टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क ( Tesla Founder Elon Musk ) ट्वीट करते हैं- आई लव ट्विटर. मस्क के ट्वीट पर अमेरिकी पत्रकार डेव स्मिथ ( US Journalist Dave Smith ) प्रतिक्रिया देते हैं और पूछते हैं- फिर इसे खरीद क्यों नहीं लेते? इस पर मस्क पूछते हैं- इसकी कीमत क्या है?

ये ट्वीट करने के 52 महीने बाद, 25 अप्रैल 2022 को एलन मस्क, ट्विटर को 44 अरब डॉलर, यानी 3,368 अरब रुपए में खरीद लेते हैं. ट्विटर के हर शेयर के लिए मस्क 54.20 डॉलर, यानी 4,148 रुपए ऑफर करते हैं.

44 अरब डॉलर, यानी 3.37 लाख करोड़ रुपए में खरीदने को ऑफर दिया था जिसे कंपनी ने स्वीकार कर लिया. इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि Tesla, SpaceX जैसी मुनाफे वाली कंपनी चलाने वाले मस्क ने घाटे में चल रही माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter को क्यों खरीदा है?

क्या चाहते हैं मस्क || Why Elon Musk has been so keen on taking control on Twitter

Twitter से मस्क की दिल्लगी बीते कई सालों से दिखाई देती रही है. कभी दिलचस्प ट्वीट्स के जरिए तो कभी ट्विटर की खामियों को सामने लाकर...

एलन मस्क ( Elon Musk ) कह चुके हैं कि वह इस प्लेटफॉर्म पर फ्री और ओपन स्पीच को बढ़ावा देना चाहते हैं. अपनी बिड के ऐलान के तुरंत बाद TED इंटरव्यू में, उन्होंने अपनी कुछ प्लानिंग को शेयर भी किया. उन्होंने कहा- "मुझे लगता है कि फ्री स्पीच के लिए इन्क्लूसिव एरिना का होना बहुत जरूरी है. लोगों को कानून की सीमा के अंदर खुलकर बोलने का अधिकार होना चाहिए."

हलांकि, मस्क के आलोचक चिंता जता चुके हैं कि वह साइट पर एक्स्ट्रीमिस्ट कॉन्टेंट की इजाजत दे सकते हैं, जिसे ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया साइट्स पूरी तरह से हटाने के लिए जूझते रहते हैं. मस्क ने TED interview के दौरान स्वीकार किया कि content moderation एक स्पष्ट मुद्दा नहीं है.

उन्होंने कहा था कि उनके हिसाब से ट्विटर को "परमानेंट बैन के मामले में चौकन्ना" होना चाहिए, उन्होंने परमानेंट बैन की बजाय कुछ वक्त तक के लिए बैन की वकालत की थी. बता दें कि ट्विटर ने डोनल्ड ट्रंप को परमानेंट बन किया हुआ है.

ये भी देखें- Elon Musk के मालिक बनने के बाद पूरी तरह बदल जाएगा Twitter

जानकारों का कहना है कि मस्क के पास सब कुछ है लेकिन मीडिया से जुड़ा कोई कारोबार नहीं है. जबकि, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और अमेजन प्रमुख जेफ बेजोस ने कारोबार के साथ मीडिया में भी निवेश किया हुआ है. बेजोस अमेरिकी समाचार पत्र वॉशिंगटन पोस्ट के मालिक हैं. वहीं, भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के पास भी अपना मीडिया हाउस है. मुकेश अंबानी नेटवर्क 18 के मालिक हैं.

हालांकि दुनिया के सबसे धनवान शख्स ने इस डील को लेकर दोहराया था कि यह सौदा पैसा बनाने के बारे में नहीं है. लेकिन मस्क के ट्वीट कुछ और ही कहते हैं- 9 अप्रैल को ही मस्क ने ब्लू सब्सक्रिप्शन को लेकर एक ट्वीट किया. उन्होंने इसमें कहा कि ट्विटर ब्लू के लिए सब्सक्राइबर्स से काफी कम भुगतान यानी 4 डॉलर प्रति महीने लेना चाहिए, लेकिन इसे एक साथ 12 महीने के लिए लेना चाहिए.

बता दें कि ट्विटर पर सिर्फ 10% यूजर ही एक्टिव होकर ट्वीट करते हैं, जबकि 90% यूजर ऐसे हैं जिन्होंने 2 बार से ज्यादा ट्वीट नहीं किया है.

कब तक क्या क्या बदलाव हो सकते हैं || What changes twitter can see under Elon Musk leadership

शायद इतनी जल्दी नहीं. अभी सौदा अंतिम दौर में है. यह एक प्रोसेस है जिसमें एक हफ्ते या महीने भी लग सकते हैं.

संघीय कानून के तहत, मस्क को ट्विटर खरीदने की अपनी प्लानिंग के बारे में संघीय व्यापार आयोग और न्याय विभाग के रेग्युलेटर्स को सूचना देनी होगी. अगर रेग्युलेटर्स सौदे की समीक्षा करते हैं, तो इससे खरीदारी पूरी होने में देरी हो सकती है.

मस्क, ट्विटर को प्राइवेट बनाएंगे. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन में वह कह चुके हैं कि ट्विटर को एक निजी कंपनी के रूप में बदलने की जरूरत है. एक प्राइवेट कंपनी के तौर पर ट्विटर का डायरेक्टर ग्रुप कैसा होगा, यह अभी तय नहीं है.

क्रिप्टोक्यूरेंसी घोटालों से निपटना (Tackling cryptocurrency scams) : मस्क के नाम पर कई स्कैमर्स ने क्रिप्टोकरेंसी खरीदी थी. 2020 में उनका अकाउंट हैक होने की खबरें भी आई थीं.

Twitter का एल्गोरिदम ओपन करना ( Opening up Twitter's algorithm ): 24 मार्च के एक ट्वीट में, मस्क ने सुझाव दिया था कि ट्विटर का एल्गोरिथम ओपन-सोर्स होना चाहिए. उनके पोल पर 10 लाख से ज्यादा लोगों ने प्रतिक्रिया दी थी और 83 फीसदी का जवाब हां में था.

Twitter एडिट बटन ( Twitter Edit Button ): SpaceX CEO Elon Musk ने 4 अप्रैल को एक ट्विटर पोल में एडिट बटन को लेकर सवाल किया था. उन्होंने पूछा था कि "क्या आप एक एडिट बटन चाहते हैं?"

ये भी देखें- Elon Musk Buy Twitter: दुनिया के सबसे बड़े रईस Elon Musk बने 'नीली चिड़िया' Twitter के मालिक

लंबे ट्वीट्स ( Longer tweets ): मस्क लंबे ट्वीट्स को लेकर भी सुझाव दे चुके हैं. उन्होंने इस महीने की शुरुआत में लंबे ट्विटर थ्रेड को लेकर टिप्पणी की थी. बता दें कि ट्विटर पर एक पोस्ट लिखने के लिए इस वक्त 280 कैरेक्टर की लिमिट तय है. 2017 में कंपनी ने इसे बढ़ाया था. इससे पहले ये लिमिट 140 की थी.

Down with the bots: spam bots को लेकर भी मस्क काफी सख्त रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया था कि अगर उनकी ट्विटर बोली सफल होती है, तो "हम स्पैम बॉट्स को हटा देंगे"

हालांकि सच्चाई यही है कि ये सभी कयास भर हैं...

कैसे कमाई करता है ट्विटर || How Twitter Makes Money

13 अप्रैल 2010 को ट्विटर ने ऐसी कंपनियों के लिए paid advertising प्लान का ऐलान किया था कि जो "promoted tweets" की सेवा लेकर चुनिदां सर्च रिजल्ट्स में नजर आना चाहती हैं. यह Google Adwords' के advertising model जैसा ही था. Sony Pictures, Red Bull, Best Buy, और Starbucks जैसी कंपनियों ने ट्विटर की इस सर्विस को हाथों हाथ लिया था.

यूजर की तस्वीरें ट्विटर पर royalty-free revenue जेनरेट कर सकती हैं. मई 2011 में वर्ल्ड एंटरटेनमेंट न्यूज नेटवर्क (WENN) के साथ एक समझौते की घोषणा की गई थी. जून 2011 में, ट्विटर ने घोषणा की कि वह छोटे बिजनेस के लिए self-service advertising system का ऑफर करेगा. ट्विटर ने 2011 में एडवर्टाइजिंग सेल से 139.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की.

self-service advertising platform मार्च 2012 में अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड के मेंबर और यू.एस. में कारोबारियों के लिए invite-only basis पर लॉन्च किया गया. ट्विटर ने बाद में बताया कि कई छोटे कारोबारियों और self-service tool का इस्तेमाल करने वाले लोगों ने फीडबैक दिया, जिससे संकेत मिलता है कि वे इस सुविधा को पसंद कर रहे हैं. अपने एडवर्टाइजिंग कैंपेन पर आगे बढ़ते हुए ट्विटर ने 20 मार्च 2012 को घोषणा की, कि promoted tweets को मोबाइल डिवाइस पर पुश किया जाएगा.

3 अगस्त 2016 को, ट्विटर ने इंस्टेंट अनलॉक कार्ड लॉन्च किया. यह एक नई सुविधा थी जो लोगों को रिवार्ड अर्न करने और सोशल मीडिया नेटवर्क के conversational ads का इस्तेमाल करने के लिए किसी ब्रैंड से जुड़े ट्वीट करने के लिए एन्करेज कर रही थी.

TwitterElon Muskelon musk buys twitterTwitter BlueElon Musk Buy Twitter

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?