दो अज्ञात पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने लंदन में मैडम तुसाद में लगी ब्रिटिश किंग चार्ल्स तृतीय के मोम के पुतले को नुकसान पहुंचाया है. इन्होंने ब्रिटिश किंग के चेहरे पर केक पोता और जमकर नारेबाजी की. ये घटना दिवाली के दिन की बताई जा रही है. इसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस घटना में चार लोग गिरफ्तार भी हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो फुटेज में दो प्रदर्शनकारियों को जस्ट स्टॉप ऑयल टी-शर्ट पहने ब्रिटिश सम्राट के मोम के पुतले पर केक लगाते हुए देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-दुनियाभर में है भारतवंशियों की धमक...ऋषि सुनक ही नहीं ये नेता भी हैं लिस्ट में
वीडियो में दिख रहा है कि क्वीन कंसोर्ट कैमिला, प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की मूर्तियों के बीच किंग चार्ल्स का पुतला है. अचानक दो लोग अपनी सफेद 'जस्ट स्टॉप ऑयल' टी-शर्ट दिखाते हैं और कुछ देर बाद ब्रिटिश किंग के चेहरे पर केक पोत देते हैं. जस्ट स्टॉप ऑयल ने चेतावनी दी है कि इसका विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कि यूके सरकार द्वारा सभी नए तेल और गैस लाइसेंसों को समाप्त करने की उनकी मांग पूरी नहीं कर दी जाती.
ये भी पढ़ें-Viral Video: बिहार की जेल में कैदियों की मौज! कारागार में फल-फूल रहा नशा और मोबाइल का धंधा