Earthquakes in Afghanistan: अफगानिस्तान में आधे घंटे से भी कम समय में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. पहला झटका देर रात 12.28 मिनट पर 4.4 तीव्रता का महसूस किया गया. वहीं, दूसरा झटका 4.8 रात 12.55 मिनट पर महसूस हुआ. हालांकि फिलहाल इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 3 जनवरी की ब्रेकिंग न्यूज़
उधर, जापान में 7.5 तीव्रता के भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है. हालांकि अभी भी उम्मीद जाताई जा रही है कि यह संख्या और बढ़ सकती है. बता दें कि यह भूकंप जापान में इशिकावा के अनामिज़ु से 42 किलोमीटर नॉर्थईस्ट में आया था और इसकी गहराई 10 किलोमीटर रही.