McMahon Line: अमेरिका ने चीन और अरुणाचल प्रदेश के बीच मैकमोहन लाइन को अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा माना है. सीनेट में पेश प्रस्ताव में अरुणाचल प्रदेश भारत के अभिन्न अंग के रूप में दिखाया गया है. ये अहम अपडेट ऐसे वक्त में सामने आया है जब भारत और चीन के बीच LAC पर तनाव बरकरार है.
भारत और चीन के बीच पूर्वी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हुई हिंसक सैन्य झड़प के बाद आए इस प्रस्ताव में अमेरिका द्वारा मैकमोहन रेखा को चीन और भारत के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा के रूप में एक बार फिर मान्यता दी गई है.
सीनेटर जेफ मर्कले के साथ सीनेटर बिल हैगर्टी ने सीनेट में प्रस्ताव पेश किया. हैगर्टी ने कहा- ऐसे वक्त में जब चीन हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए लगातार गंभीर चुनौतियां पैदा कर रहा है, अमेरिका के लिए यह जरूरी है कि वह इस क्षेत्र में अपने रणनीतिक भागीदारों, खासकर भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहे.
ये भी देखें- China PLA: गलवान में जिनसे लड़ा चीन, फिर क्यों खरीद रहा वही हथियार?