सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एक बड़ा धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि ये हमले ड्रोन के जरिए किए गए हैं. दुबई के अल-अरबिया इंग्लिश की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में तीन लोग मारे गए हैं, जिनमें दो भारतीय नागरिक और एक पाकिस्तानी नागरिक हैं, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं. यह धमाके अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Abu Dhabi International Airport) के नजदीक हुए. हालांकि इससे एयरपोर्ट को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है. आग मामूली थी.
बता दें खबर है कि इससे पहले मुसाफ्फा इलाके में 3 तेल टैंकरों में धमाका हुआ. अबुधाबी पुलिस ने बताया है कि हो सकता है कि तीन तेल टैंकरों में आग और हवाईअड्डे के बाहरी क्षेत्र में आग ड्रोन में विस्फोट के जरिए लगी हो.
यह भी पढ़ें: Bihar: पटना से पंजाब लौट रहे सिख श्रद्धालुओं पर हमला, 20 पर FIR और 5 गिरफ्तार
यमन के हूती विद्रोहियों ने संयुक्त अरब अमीरात में हमला करने का दावा किया है. UAE और यमन के बीच 2015 से संघर्ष चल रहा है. समाचार एजेंसी AFP ने अबू धाबी पुलिस के हवाले से ये जानकारी दी है. हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के बाद अब UAE पर हमले करना शुरू कर दिया है.